
Adani Power Share: बीते दिन यानि कि मंगलवार को अडानी ग्रुप के बहुत से शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। इस तेजी को अडानी पावर (Adani Power Share) लीड कर रहा है। बता दें कि अडानी पावर के शेयर में सबसे अधिक 9 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई है। अडानी पावर का शेयर 470.10 रुपये पर खुला था और बिजनेस के दौरान 514.80 रुपये तक गया था। यह शेयर दिन के 2 बजे के बाद लगभग साढ़े 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 505.05 रुपये पर बिजनेस कर रहा था।
लेकिन, अडानी पावर के शेयर (Adani Power Share) अपने 52 वीक हाई से बहुत नीचे गिर गया है। आपको बता दें कि इनके शेयर का 52 वीक हाई 895.85 रुपये है। दूसरी तरफ, इस ग्रुप का 52 वीक लो 432 रुपये है। यानी कि यह अपने हाई से लगभग 40 प्रतिशत टूट गया है।
Adani Power Share में बढ़त
बीते दिन अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में लगभग 2.70 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली। वहीं, अडानी टोटल गैस में 2 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 1.60 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 1.60 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बता दें कि इस ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में से 7 में तेजी देखी जा रही है। दूसरी तरफ अडानी विल्मर के शेयर और ACC के शेयर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
Adani Power Share रिटर्न
एक साल में अदानी पावर के शेयर (Adani Power Share) ने करीब 15.93 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है। लेकिन, बीते 3 सालों में इसके रिटर्न में बहुत तेज़ बढ़त देखी गई है, जो 323.37 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसके साथ ही कंपनी का 5 साल तक का रिटर्न 738.80 प्रतिशत रहा। यह कंपनी के लंबे समय में दिए गए जबरदस्त रिटर्न को दिखाता है।
आखिर क्यों इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है Adani Power Share भाव?
अडानी पावर (Adani Power Share) में सबसे ज्यादा तेजी की वजह का कारण एक एक डील है। महाराष्ट्र के नागपुर के बुटीबोरी में 600 मेगावाट की एक स्कीम साल 2019 से बंद है, जो बहुत जल्द चालू होने की संभावना है। बता दें कि, रिलायंस पावर की एक सहायक कंपनी Vidarbha Industries Power Limited (VIPL) का अधिग्रहण करने के बारे में अडानी पावर की परियोजना को लेनदारों की कमेटी (COC) ने मंजूरी दे दी है।
इन दिनों, Vidarbha Industries Power Limited कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रक्रिया से गुजर रही है। इस कंपनी ने अपने 600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के नियंत्रण की कमान अडानी पावर के हवाले करने का निर्णय ले लिया है।
क्या है अडानी पावर लिमिटेड?
Adani Power Limited देश की सबसे बड़ी थर्मल पावर कंपनी जिसकी स्थापना साल 1996 में हुई थी। गौतम अडानी, अडानी पावर लिमिटेड के अध्यक्ष और संस्थापक हैं।यह कंपनी बिजली वितरण, उत्पादन, और ट्रांसमिशन पे काम करती है। आपको बता दें कि अडानी पावर के बिजली संयंत्र गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और झारखंड में हैं। यह कंपनी साल 2009 में शेयर बाज़ार में लिस्ट हुई थी।